Bank Update: इन बैंकों में है आपके खाते तो चार्जेज के नाम पर बढ़ने वाला है जेब पर भार

Shivkishore | Saturday, 08 Apr 2023 10:28:04 AM
Bank Update: If you have accounts in these banks then the burden on your pocket is going to increase in the name of charges

इंटरनेट डेस्क। आपका बैंक खाता जरूर होगा और आप उसमें लेन देने भी करते होंगे। ऐसे में आपके कई बार कुछ चार्जेज भी कटते होंगे। लेकिन आज हम आपकों बताने जा रहे है कुछ ऐसे बैंकों के बारे में जिन्होंने अपने बैंक चार्जेज में बढ़ोतरी कर दी है। ऐसे में आपकों इसके बारे में पता जरूर होना चाहिए।

कैनरा बैंक के नए चार्ज
आपका खाता भी अगर कैनरा बैंक में है तो फिर आपके लिए ये खबर काम की है। बैंक ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट अकाउंट और नॉन-बेसिक सेविंग्स डिपॉजिट अकाउंट पर ये चार्जेज बढ़ाए है। ऐसे में आप वित्तीय और गैर-वित्तीय ट्रांजैक्शन्स करते है तो आपकों सर्विसेज चार्जेज देने होंगे।  

एक्सिस बैंक 
कैनरा बैंक के साथ ही एक्सिस बैंक ने भी अपने चार्जेज में बदलाव कर दिया है। आपका भी अगर सैलरी और सेविंग्स अकाउंट है तो सर्विस चार्जेज में बदलाव किया गया है। इनमें एवरेज बैलेंस की जरूरत, मिनिमम एवरेज बैलेंस को नहीं रखने, फ्री कैश ट्रांजैक्शन लिमिट, डीडी एश्यूएंस फी आदि में बदलाव हुआ है। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.