BANK: अब नहीं रखना होगा अपको भी बैंक के सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस, जीरो होने पर भी नहीं लगेगा चार्ज

Shivkishore | Saturday, 23 Dec 2023 01:04:57 PM
BANK: Now you will not have to maintain minimum balance in the bank's savings account, there will be no charge even if it is zero.

इंटरनेट डेस्क। आपका कई बैंकों में अकाउंट होगा और ऐसी स्थिति में आपका खाता अगर सेविंग है तो फिर आपके लिए तो उसमें 5 हजार से 10 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस मेन्टेन करना भी जरूरी होता होगा। साथ ही कई बैंकों ने तो ये लिमिट 25 हजार रुपये तक कर रखी है। लेकिन अब आपकी ये समस्या खत्म होने वाली हैं।

जी हां अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ी घोषणा कर लोगों को खास तोहफा दिया है। इस तोहफे में बैंक की और से कहा गया है की सेविंग अकाउंट में कोई बैलेंस नहीं रखने पर भी किसी तरह की पेनल्टी नहीं लगेगी। ये एक जीरो बैलेंस अकाउंट होगा और इसी के साथ बैंक आजीवन डेबिट कार्ड के साथ ही कई तरह की और फेसिलिटीज भी देगा।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो ये बैंक अकाउंट स्टूडेंट्स को ऑफर किया जा रहा है और ये अकाउंट 16 से लेकर 25 साल तक के युवा खुलवा सकते हैं। खबरों की माने तो बैंक के चीफ जनरल मैनेजर ने बताया कि ये प्रोडक्ट बैंक ने खास तौर पर युवाओं के लिए ऑफर किया है।

PC- businesstoday.in



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.