- SHARE
-
इंटरेनट डेस्क। आपका भी बैंक में लॉकर है और आप उसे काम में ले रहे है तो ये खबर आपके लिए काम की है। ऐेसा इसलिए की आप ज्वैलरी से लेकर जरूरी कागजात के साथ साथ उसमें और भी कई चीजे रखते है। ऐसे में अब आरबीआई ने नया नियम निकाल दिया है जिसके तहत अब लॉकर में आप बस कुछ ही चीजे रख पाएंगे।
आरबीआई ने साफ कर दिया है की बैंक अब अपने ग्राहकों के साथ लॉकर किराये पर देने का कॉन्ट्रैक्ट रीन्यू करा ले। नए नियमों के हिसाब से कॉन्ट्रैक्ट में स्पष्ट उल्लेख होगा कि ग्राहक अपने लॉकर में किस तरह का सामान रख सकते हैं और किस तरह का नहीं।
लॉकर में रख सकेंगे ये सामान
आप भी अपने लॉकर में अब ज्वैलरी और जरूरी दस्तावेज ही रख सकेंगे। बैंक के साथ होने वाले कॉन्ट्रैक्ट में ग्राहक को ये डिटेल बताई जाएगी।
इस सामान पर रहेगी पाबंदी
इसके साथ ही आप अब लॉकर में कैश या फॉरेन करेंसी नहीं रख सकेंगे। इसी के साथ हथियार, ड्रग्स, जहरीला सामान नहीं रख सकेंगे।
pc- hindi.goodreturns.in