Bank Locker: आप भी लेना चाहते है बैंक में लॉकर तो जान ले उसका प्रोसेस, नहीं होना पड़ेगा परेशान

Samachar Jagat | Monday, 19 Jun 2023 11:31:10 AM
Bank Locker: If you also want to take a locker in the bank, then know its process, you will not have to worry

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर कोई बैंक लॉकर जरूर लेता है और उसका उपयोग करता है। लेकिन आपने कभी लॉकर नहीं लिया है और लेना है तो उसकी क्या प्रोसेस है उसके बारे में आज जानते है। 
कैसे ले सकते है लॉकर

जिस बैंक में लॉकर ले रहे है उसमें खाता हो, लॉकर प्राप्त करने के लिए आपको बैंक से मैमोरंडम ऑफ लैटिंग साइन करना होता है। इसमें आपको लॉकर इस्तेमाल करने से जुड़े सभी नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कितना होगा लॉकर का किराया
इसके साथ ही आपको लॉकर का किराया भी देना होगा। आप मेट्रो, अर्बन, सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों में रहते है तो उसके हिसाब से ही आपका किराया लगेगा। लॉकर के साइज और शहर के हिसाब से यह किराया 1,500 से 20,000 के बीच हो सकता है। किराया के अलावा रजिस्ट्रेशन फीस, रेंट ओवर ड्यू चार्ज आदि के नाम पर शुरुआती समय में कई और चार्ज भी लग सकते है।

pc- abp news
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.