Bank locker : आपके पास भी है बैंक लॉकर तो हो जाए तैयार, देने होंगे अब सालाना के इतने चार्ज

Shivkishore | Wednesday, 21 Jun 2023 11:26:56 AM
Bank locker: If you also have a bank locker then it should be ready, now you will have to pay so many annual charges

इंटरनेट डेस्क। आपका बैंक में लॉकर है और आप उसका यूज कर रहे है तो आपके लिए एक बड़े ही काम की खबर है और वो ये की बैंक लॉकर को लेकर आरबीआई ने नियमों में बदलाव कर दिया है। देश के सभी बैंकों ने अपने लॉकर के चार्ज में बदलाव किए हैं। प्रत्येक बैंक में लॉकर के चार्ज उसके साइज और शहर के हिसाब से होंगे। 

एचडीएफसी बैंक लॉकर चार्ज
एचडीएफसी बैंक की बात करें तो यहां पर बैंक लॉकर के चार्ज 1350 रुपये से 20 हजार तक हो सकते है। 

आईसीआईसीआई बैंक 
आईसीआईसीआई बैंक भी स्मॉल साइज से लेकर मिड साइज तक के लॉकर्स के लिए अलग-अलग चार्ज कर रहा है। स्मॉल साइज लॉकर्स के लिए बैंक 1200-5000 रुपये तक चार्ज कर रहा है। वहीं मिडियम साइज के लॉकर्स के लिए 2500-9000 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं।

एसबीआई लॉकर चार्ज
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कस्टमर्स को 3 साइज के लॉकर्स की फैसिलिट दे रहा है।  एसबीआई शहर में रहने वाले कस्टमर्स से 2000 रुपये और साथ में जीएसटी भी ले रहा है। वहीं रूरल और सेमीअर्बन इलाकों में रहने वाले कस्टमर्स से बैंक 1500 रुपये और जीएसटी ले रहा है।

PC- bharatibankpune.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.