- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना शुरू होने को हैं और उसके साथ ही आपको भी अगर बैंक से जुड़े कोई काम पूरे करने हैं तो आपको भी देर नहीं करनी चाहिए और जो भी काम हैं वो अभी पूरे कर लेने चाहिए। अगर फिर भी पूरे नहीं होते हैं तो आप मार्च में कैलेंडर देखकर ही बैंक जाए। ऐसा इसलिए की मार्च में भी 10 दिन से ज्यादा बैंक बंद रहने वाले हैं।
इस बार मार्च में कुल 20 दिन बैंक खुलेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की लिस्ट भी जारी की है। जिसके मुताबिक अलग अलग राज्यों में बैंकों की छुट्टियां आने वाली हैैं वो वहां के त्योहारों पर आधारित होगी। तो जानते हैं इन छुट्टियों की लिस्ट।
छुट्टियों की लिस्ट
3 मार्च 2024 रविवार को साप्ताहिक अवकाश
8 मार्च 2024 महा शिवरात्रि अवकाश
9 मार्च को दूसरा शनिवार
10 मार्च को रविवार
12 मार्च 2024 रमजान प्रारंभ
17 मार्च रविवार
23 मार्च शनिवार भगत सिंह शहीदी दिवस कई राज्यों में अवकाश
24 र्माच होलीका दहन, रविवार
25 मार्च 2024 होली त्योहार राजपत्रित अवकाश
29 मार्च 2024 शुक्रवार गुड फ्राइडे राजपत्रित अवकाश
pc- moneycontrol.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।