- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। कुछ ही दिनों बाद साल का अन्तिम महीना शुरू होने जा रहा है। अगर आपका आगामी समय में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो जल्द ही ही निपटा लें। आपको जानकारी हैरानी होगाी कि अगले महीन बैंक आधे माह से अधिक समय तक बंद रहेेंगे।
अगले महीने में किस-किस दिन और किन राज्यों में बैंक बंद रहेंगे। उसको लेकर आरबीआई की वेबसाइट पर जानकारी दी जा चुकी है। साल के अन्तिम माह यानी दिसंबर 2034 में देश के बैंक कुल 18 दिनों के लिए बंद रहेंगे। बैंक की इन छुट्टियों में साप्ताहिक अवकाश, गैजेटेड हॉलीडे के अलावा बैंक कर्मचारियों की 6 दिन की हड़ताल भी शामिल है।
अब आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आरबीआई की वेबसाइट से अवकाशों की जानकारी प्राप्त करके ही बैंक का भ्रमण करें, अन्यथा आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आरबीआई की वेबसाइट पर अवकाश की जानकारी पहले ही दे दी जाती है।
PC: livehindustan