Bank Holidays: जनवरी में पूरे 16 दिन बैंक रहेंगेे बंद, इसी महीने पूरे करले सभी जरूरी काम

Shivkishore | Tuesday, 26 Dec 2023 01:11:39 PM
Bank Holidays: Banks will remain closed for 16 days in January, complete all important work in this month.

इंटरनेट डेस्क। नए साल के शुरू होने में अब मात्र 5 दिन का समय शेष रहा है और आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आप उस काम को बचे इन पांच दिनों में ही पूरा करले। ऐसा इसलिए की नए महीने जनवरी में बैंकों की दबा के छुट्टी आ रही है और ऐसे में आपके कई काम अटके रह सकते है। जनवरी में बैंक 16 दिन बंद रहेंगे।

ऐसे में आपको बैंक जाने से पहले एक बार कैलेंडर देखना पड़ेगा और उसके बाद ही आपको बैंक जाना है। अगर आप ऐसे में चले गए तो आपको परेशानी भी हो सकती है। ये छुट्टिया आरबीआई की और से जारी लिस्ट में सामने आई है जो क्षेत्रिय त्योहारों के अनुसार है।

इन 16 दिनों में बंद रहेंगे बैंक
1 जनवरी को नए साल के पहले दिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे
2 जनवरी को नए साल के पहले दिन के मौके पर बैंक बंद रहेंगे
7 जनवरी को रविवार के दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे
11 जनवरी गुरुवार को मिजोरम में मिशनरी दिवस सेलीब्रेट होगा
13 जनवरी को दूसरे शनिवार के दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे
14 जनवरी को रविवार के दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे
15 जनवरी को सोमवार को उत्तरायण पुण्यकाल/मकर संक्रांति महोत्सव/माघे संक्रांति/पोंगल/माघ बिहू के मौके पर बेंगलूरू, चेन्नई, गैंगटोक, गुवाहटी, हैदराबाद आंद्रप्रदेश और तेलंगाना में भी बैंक बंद रहेंगे.
16 जनवरी मंगलवार के दिन तिरुवल्लुवर दिवस के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे
17 जनवरी बुधवार के दिन उझावर थिरुनल के मौके पर चेन्नई में बैंक बंद रहेंगे
21 जनवरी को रविवार के दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे
22 जनवरी सोमवार के मौके पर इमोइनु इरत्पा के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
23 जनवरी मंगलवार को गान-नगाई के मौके पर इंफाल में बैंक बंद रहेंगे
25 जनवरी गुरुवार को थाई पूसम/मोहम्मद हजरत अली के जन्मदिन के मौके पर चेन्नई, कानपुर और लखनऊ में बैंक बंद रहेंगे
26 जनवरी शुक्रवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
27 जनवरी को दूसरे शनिवार के दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे
28 जनवरी को रविवार के दिन देशभर के बैंक बंद रहेंगे

pc- navbharat

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.