- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। होली का त्योहार पास में हैं और हर तरफ खुशी का माहौल हैं, ऑफिसों में छुट्टी की घोषणा हो चुकी हैं और कई जगहों पर तीन दिन का अवकाश भी है। ऐसे में बैंकों में भी छुट्टी रहने वाली है, अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम हैं तो फिर आपको इस काम को वरियता से पूरा कर लेना चाहिए।
ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि शनिवार से लगातार तीन दिन तक बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, अगले हफ्ते होली है जिस कारण बैंकों में कोई कामकाज नहीं होगा। वहीं शनिवार रविवार होने के चलते बैंकों में छुट्टी रहेगी। बैंकों में छुट्टियों के चलते आपके काम अटक सकते हैं।
बता दें की होली के बाद अगले हफ्ते गुड फ्राइडे और शनिवार रविवार हैं, ऐसे में आपको ये जानना बहुत जरूरी है कि अगले हफ्ते कब-कब बैंक खुलेंगे। आरबीआई के हॉलिडे कैलेंडर के मुताबिक, 22 मार्च को बिहार दिवस के चलते बिहार में बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके बाद 23 मार्च को चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। 24 मार्च को रविवार की छुट्टी है। वहीं 25, 26 और 27 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।
pc- moneycontrol.com
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें