Bank Holiday May 2023 : मई में आ रही है बैंकों की जमकर छुट्टियां, जाने से पहले चेक करले आप भी हॉलिडे लिस्ट

Shivkishore | Monday, 01 May 2023 10:23:16 AM
Bank Holiday May 2023 : Bank holidays are coming in May, check the holiday list before leaving

इंटरनेट डेस्क। आज मई महीने की पहली तारीख है और और उसके साथ ही नए महीने की शुरूआत हो चुकी है। ऐसे में आपकों भी बैंक से जुड़े कोई भी काम इस महीने में करने है तो फिर आपकों देर नहीं करनी चाहिए। ऐसा हम इसलिए बता रहे है की मई के महीने में बैंकों की ढे़र सारी छुट्टियां आने वाली है। ऐसे में आपका कोई काम है तो वो पूरा कर ले।

जानकारी के लिए आपकों बता दें की मई 2023 में अलग-अलग मौकों पर कुल 12 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें हर रविवार के साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला हॉलिडे भी शामिल है। साथ ही ये छुट्टियां स्टेट के हिसाब से भी हो सकती है। मई के महीने में महाराष्ट्र दिवस, बुद्ध पूर्मिमा, महाराणा प्रताप जयंती और इस तरह के कई सारे हॉलिडे आएंगे।

आपकों बता दें की रिजर्व बैंक हर महीने छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है। ऐसे में पूरे देश के बैंक मई में 12 दिन बंद नहीं रहेंगे। हॉलीडे लिस्ट में से कई अवकाश राष्ट्रीय स्तर के हैं। वहीं कुछ अवकाश स्थानीय या क्षेत्रीय स्तर के है। ऐसे में आप भी बैंक जा रहे है तो पहले लिस्ट देखकर ही जाए।

pc- moneycontrol



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.