Bank Holiday: जून में बदलवाने की सोच रहे हैं आप भी 2000 के नोट तो पहले पढ़ ले ये खबर

Shivkishore | Thursday, 25 May 2023 11:23:23 AM
Bank Holiday: If you are also thinking of exchanging 2000 notes in June, then first read this news

इंटरनेट डेस्क। 2000 के नोट एक्सचेंज करवाने के लिए आप भी अगर जून का इंतजार कर रहे है और सोच रहे है की मई में भीड़ कम हो जाएगी और उसके बाद ही जून में ये काम करेंगे तो आपको बता दें की जून के महीने में बैंकों की 12 दिन की छुट्टी आने वाली है। हालांकि ये देश के अलग अलग राज्यों में अलग अलग डेट को हो सकती है।

ऐसे में आप भी अगर बैंक में 2000 के नोट एक्सचेंज करवाने या फिर अन्य किसी काम से जा रहे है तो आपको आरबीआई की और से जारी हॉलिडे की लिस्ट देखकर ही बैंक का काम करने के लिए जाना है।

जून हॉलिडे लिस्ट
4 जून को रविवार 
10 जून को दूसरा शनिवार 
11 जून को रविवार 
15 जून को वाईएमए डे और राजा संक्रांति मनाई जाएगी और आईजॉल और भुवनेश्वर में बैंकों का अवकाश रहेगा
18 जून को रविवार 
20 जून को कांग एवं रथयात्रा का उत्सव। भुवनेश्वर और इंफाल में बैंकों का अवकाश रहेगा
24 जून को चौथा शनिवार 
25 जून को रविवार
26 जून करची पूरा का मनाई जाती है। अगरतला में अवकाश रह सकता हैं
28 और 29 जून को देश भर में बकरीद मनाई जाएगी। दोनों दिनों में एक दिन देश के अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।
30 जून को रेमना नी के मौके पर आईजॉल और भुवनेश्वर में बैंकों का अवकाश रहेगा।

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.