- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पांच दिनों के बाद सितंबर महीना शुरू होने जा रहा है और इसके साथ ही आपको बैंक से जुड़ा अगर कोई भी काम है तो आपको उस काम को पूरा कर लेना चाहिए। अगर आप ये काम आज ही कर लेंगे तो आप फायदे में रहेंगे नहीं तो आपको नुकसान हो जाएगा। साथ ही आप बैंक के चक्कर लगा के घर लौट आएंगे।
जी हां इस बार सितंबर केे महीने में बैंक की 17 दिनों की छुट्टिया आ रही है जिसकी आरबीआई ने लिस्ट भी जारी कर दी है। हालांकि ये छुट्टियां क्षेत्रवार होगी। तो जान लेते है उनके बारे में।
सितंबर में इतने दिन बैंक रहेंगे बंद
6 सितंबर: श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर बैंकों की छुट्टी
7 सितंबर को बैंक अवकाश- जन्माष्टमी (श्रावण वद-8) श्रीकृष्ण अष्टमी
18 सितंबर को बैंक अवकाश- वरसिद्धि विनायक व्रत/विनायक चतुर्थी
19 सितंबर को बैंक अवकाश- गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)
20 सितंबर को बैंक अवकाश- गणेश चतुर्थी (दूसरा दिन)/नुआखाई
22 सितंबर को बैंक अवकाश- श्री नारायण गुरु समाधि दिवस
23 सितंबर को बैंक अवकाश- महाराजा हरि सिंह जी का जन्मदिन
25 सितंबर को बैंक अवकाश- श्रीमंत शंकरदेव का जन्मोत्सव
27 सितंबर को बैंक अवकाश- मिलाद-ए-शेरिफ़ (पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन)
28 सितंबर को बैंक अवकाश- ईद-ए-मिलाद/ईद-ए-मीलादुन्नबी
29 सितंबर को बैंक अवकाश- ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद इंद्रजात्रा/शुक्रवार.
5 वीक ऑफ
3 सितंबर- रविवार
9 सितंबर -दूसरा शनिवार
10 सितंबर- दूसरा रविवार
17 सितंबर- रविवार
24 सितंबर- रविवार