- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नवंबर का महीना पूरा होने को है और उसके साथ ही दिसंबर मंथ की शुरूआत हो जाएगी ऐसे में आपको भी अगर दिसंबर के महीने में बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो फिर आपको इस महीने में कैलेंडर देखकर की बैंक जाना है। इसका कारण यह है की अगले महीने में बैंक 18 दिनों की छुट्टिया रहेगी और आपका जाना आपके लिए परेशानी खड़ा कर सकता है।
ऐसे में आप जब भाी बैंक जाए तो कैलेंडर जरूर देखकर जाए। बता दें की आरबीआई ने छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है और ये लिस्ट क्षेत्रिय हिसाब से तय की गई है। ऐसे में देख लेते है एक बार छुट्टियों की लिस्ट।
1 दिसंबर को अरुणांचल प्रदेश और नागालैंड में राज्य स्थापना दिवस के दिन बैंक हॉलिडे
3 दिसंबर को रविवार के कारण देश के सभी बैंक रहेंगे बंद
4 दिसंबर को सेंट फ्रांसिस जेवियर फेस्टिवल के कारण गोवा में बैंक बंद रहेंगे
9 दिसंबर को महीने का दूसरा शनिवार के कारण बैंक हॉलिडे
10 दिसंबर को रविवार के कारण अवकाश
12 दिसंबर को पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा के कारण मेघालय में बैंकों की छुट्टी
13 और 14 दिसंबर को लोसुंग/नामसुंग के कारण सिक्किम में बैंकों की रहेगी छुट्टी
17 दिसंबर को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे
18 दिसंबर को यू सोसो थाम की पुण्य तिथि के कारण मेघालय में बैंक अवकाश
19 दिसंबर को मुक्ति दिवस के कारण गोवा में बैंकों की छुट्टी रहेगी
23 दिसंबर को चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
24 दिसंबर को रविवार के कारण बैंकों की छुट्टी
25 दिसंबर को क्रिसमस के कारण अवकाश
26 दिसंबर को क्रिसमस सेलिब्रेशन के कारण मिजोरम, नागालैंड और मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे
27 दिसंबर को नागालैंड में क्रिसमस के कारण अवकाश
30 दिसंबर को मेघालय में बैंक नहीं खुलेंगे
31 दिसंबर को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे
pc- housing.com