Bank Holiday: दिसंबर माह में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 17 दिन बंद रहेंगे बैंक, देख लें आरबीआई की ये लिस्ट

Hanuman | Tuesday, 26 Nov 2024 08:42:33 AM
Bank Holiday: Banks will remain closed for not one, not two but 17 days in the month of December, check this list of RBI

इंटरनेट डेस्क। साल के अन्तिम माह में बैंक की छुट्टियों की भरमार है। दिसंबर में बैंक आधे महीने से अधिक दिन बंद रहेंगे। अगर आपको इस महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक का भ्रमण करें, नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

दिसंबर माह में एक नहीं, दो नहीं बल्कि 17 दिन बैंक बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से दिसंबर माह की बैंक छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस बार दिसंबर में बैंक की 5 रविवार का अवकाश रहेगा। वहीं दो शनिवार की छुट्टियां आएंगी। इस प्रकार इस बार बैंक कर्मचारियों को 6 के स्थान पर 7 वीकली ऑफ मिल सकेंगे। वहीं दस छुट्टियां फेस्टिवल या किसी अन्य कारण से रहेंगी। 

1, 8, 15, 22, 29 दिसम्बर को रविवार को बैंक बंद रहेंगे। वहीं 14 और 28 दिसंबर को शनिवार के अवकाश रहेंगे। अन्य छुट्टियां अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय की गई है। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बैक के अवकाश तक किए जाते हैं। यानी इस महीने बैंक कर्मचारियों के पास छुट्टियों में घूमने का पूरा मौका रहेगा। कर्मचारियों को बहुत ही कम दिन बैंक जाना होगा। 

बैंक की छुट्टियों की अन्य लिस्ट: 
3 दिसंबर :सेंट फ्रांसिस जेवियर दिवस
10 दिसंबर : मानवाधिकार दिवस
11 दिसंबर: यूनिसेफ जन्मदिवस
18 दिसंबर: गुरु घासीदास जयंती
19 दिसंबर: गोवा मुक्ति दिवस
24 दिसंबर: गुरु तेग बहादुर शहीदी दिवस 
25 दिसंबर: क्रिसमस डे
26 दिसंबर:बॉक्सिंग डे और क्वांजाा
30 दिसंबर: तमु लोसर 
31 दिसंबर: नए साल की पूर्व संध्या 

PC: newsroompost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.