- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। फरवरी में आधा महीना बैंकों में अवकाश रहेगा। अगर आपका अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई काम है तो एक बार रिजर्व बैंक की ओर से जारी फरवरी माह के अवकाश की लिस्ट जरूर ही देख लें। नहीं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आपको इसी महीने बैंक ये जुड़े काम निपटाने का प्रयास करना चाहिए।
आपको बता दें कि फरवरी में कुछ ऐसे त्योहार पड़ रहे हैं, जिनकी वजह से आधा महीना (14 दिन) बैंकों में अवकाश रहेगा। अलग-अलग राज्यों में अगल-अलग दिन अवकश रहेंगे। फरवरी माह में रविवार के चार और शनिवार के दो अवकाश रहेंगे। फरवरी माह में गुरु रवि दास जयंती, छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती और महाशिवरात्रि जैसे त्योहार आ रहे हैं। इसी कारण संबंधित राज्यों और देश में बैंकों में अवकाश रहेंगे।
फरवरी में 2, 9, 16 और 23 फरवरी को बैंकों में अवकाश रहेंगे। वहीं 8 फरवरी को महीने के दूसरे शनिवार और 22 फरवरी 2025 महीने का चौथे शनिवार को पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। इनके अलावा भी कई कारणों से देश में अलग-अलग दिन राज्यों में अवकाश रहेंगे। आपको ये लिस्ट देखकर ही बैंक का भ्रमण करना चाहिए।
फरवरी में बैंकों के अवकाश इस प्रकार हैं:
2 फरवरी 2025: सरस्वती पूजा (अगरतला में अवकाश)
11 फरवरी 2025: थाई पूसम (दक्षिणी राज्य चेन्नई में अवकाश)
12 फरवरी 2025: गुरु रवि दास जयंती (शिमला में अवकाश)
15 फरवरी 2025: लुई-नगाई-नी (इंफाल में अवकाश)
19 फरवरी 2025: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (मुंबई, नागपुर और बेलापुर में अवकाश)
20 फरवरी 2025: राज्य दिवस (आईजॉल और ईटानगर में अवकाश)
26 फरवरी 2025- महाशिवरात्रि (देशभर में अवकाश)
28 फरवरी 2025- लोसर (गंगटोक में अवकाश)
PC: newsroompost
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From newsnationtv