- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। मार्च के महीने की क्लोजिंग होने जा रही है और उसके साथ ही मार्च भी समाप्त हो रहा है। ऐसे में 6 दिन बाद नया महीना अप्रैल शुरू हो जाएगा और आपकों अगर अप्रैल महीने में बैंक से जुड़ा कोई काम है तो आपकों उसे अभी ही पूरा कर लेना चाहिए। ऐसा इसलिए की अप्रैल में बैंकों की लगभग 15 छुट्टिया आने वाली है।
जानकारी के अनुसार ये अलग अलग राज्यों में अलग अलग त्योहारों के हिसाब से हो सकती है। ऐसे में अप्रैल के महीने में अलग-अलग त्योहारों, जयंती और शनिवार-रविवार की छुट्टी को मिलाकर बैंक कुल 15 दिन बंद रहेंगे। ऐसे में अप्रैल में महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, अंबेडकर जयंती आदि कई त्योहार आएंगे।
ऐसे में आपकों बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो आप उसे अभी ही पूरा करले। क्यों की कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक में कोई भी काम पड़ेगा तो आपकों परेशान होना पड़ेगा। ऐसे में काम अभी ही पूरा कर ले।