Bank Holiday: मार्च में 14 दिन बैंक रहेंगे बंद, जाने से पहले देखकर निकले कैलेंडर

Shivkishore | Saturday, 24 Feb 2024 11:47:55 AM
Bank Holiday: Banks will remain closed for 14 days in March, check the calendar before going.

इंटरनेट डेस्क। मार्च का महीना शुरू होने को हैं और उसके साथ ही बैंक से जुड़े आपके भी कोई काम हैं तो इन कामों को आप समय पर ही पूरा कर ले। ऐसा इसलिए की मार्च में कई त्योहार हैं और ऐसे में छुट्टियां भी खूब आने वाली है। तो आप मार्च में किसी काम से बैंक जा रहे हैं तो पहले कैलेंडर देखकर ही जाए। 

बता दें की आरबीआई ने मार्च की छुट्टियों का कैलेंडर जारी कर दिया हैं और ये छुट्टिया क्षेत्रवार रहने वाली है। ऐसे में आपको बता दें रहे हैं की मार्च में कितनी छुट्टियां बैंक की आने वाली है। मार्च के महीने में 14 दिनों के लिए बैंक में अलग अलग समय पर अवकाश रहने वाले है। 

देश में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक
1 मार्च को चापचार कुट की वजह से मिजोरम के आईजोल शहर में बैंकों का अवकाश रहेगा
3 मार्च को रविवार 
8 मार्च को महाशिवरात्रि 
9 मार्च को दूसरा शनिवार
10 मार्च को रविवार
17 मार्च को रविवार
22 मार्च को बिहार दिवस के मौके पर पूरे बिहार के बैंकों में अवकाश रहेगा.
23 मार्च को चौथा शनिवार 
24 मार्च को रविवार
25 मार्च को दुल्हैंडी यानी रंग वाली होली के दिन देश के अधिकतर राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा
26 मार्च को याओसैंग सेकंड डे एवं होली के मौके पर भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में बैंकों का अवकाश रहेगा
27 मार्च को होली के मौके पर बिहार के सभी शहरों में बैंकों का अवकाश रहेग़ा
29 मार्च को गुड फ्राइडे के मौके पर पूरे देश में बैंकों का अवकाश रहेगा
31 मार्च को रविवार होने की वजह से देश के सभी राज्यों में बैंकों का अवकाश रहेगा।

pc- navbharat

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.