Ayushman Card: आप भी बनवा सकते है आयुष्मान कार्ड, जान ले इसकी पात्रता और आवेदन का तरीका

Shivkishore | Wednesday, 18 Oct 2023 12:48:03 PM
Ayushman Card: You can also get Ayushman Card made, know its eligibility and method of application.

इंटरनेट डेस्क। केंद्र की सरकार हो चाहे फिर राज्य की सरकार हो सब अपने अपने स्तर पर जनता को स्वास्थ्य के लिए हर तरह की सहायता करती है और उनको कई योजनाओं का फायदा देती है। ऐसी ही एक योजना है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना। इस योजना से जुड़ना चाहते हैं, तो पहले आपको अपनी पात्रता चेक करनी होगी और पात्र होने पर आप इस योजना में आवेदन कर सकते हैं। इसमें पात्र लोगों को पाचं लाख तक का उपचार फ्री मिलता है। 

योजना के लिए ये है पात्रता सूची
जो लोग दिहाड़ी मजदूर हैं
ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
मकान अगर कच्चा है
अनुसूचित जाति या जनजाति से आते है
निराश्रित या फिर आदिवासी है
भूमिहीन व्यक्ति हैं
परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है

ऐसे कर सकते हैं आवेदन
पात्र हैं तो आवेदन के लिए अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र पर जाएं और दस्तावेज सौंप दें
फिर आपकी पात्रता और दस्तावेजों की जांच होगी, सही होने पर आपका आवेदन कर दिया जाता है
कुछ दिनों के अंदर आपका आयुष्मान कार्ड बनकर आ जाता है।

pc- radhesolution.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.