- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश की सरकार की और से लोगों के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालन किया जा रहा है। इन्हीं योजनाओं में से एक है आयुष्मान कार्ड योजना, जिसका पिछले दिनों नाम बदलकर आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना कर दिया गया है। इस योजना में लोगों को पांच लाख तक का इलाज मुफ्त में मिलता है। तो जानते है इस योजना के बारे में।
योजना को जानें
आयुष्मान योजना को केंद्र सरकार चलाती है और मौजूदा समय में कुछ राज्य सरकारें भी इस योजना को चला रही हैं। योजना के अंतर्गत पात्र लोगों के पहले आयुष्मान कार्ड बनाए जाते हैं, जिसके बाद इस कार्ड के जरिए कार्डधारक सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का मुफ्त में इलाज करवा सकते है।
किन लोगों को बन सकता है कार्ड
कोई दिहाड़ी मजदूर हो
आपका मकान कच्चा हो
निराश्रित या फिर आदिवासी हो
आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
भूमिहीन व्यक्ति हो
परिवार में अगर कोई दिव्यांग सदस्य हो
इसके साथ ही आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र जाना होगा और वहां जाकर पंजीकरण करवाना होता है।
pc- theprint.in