Ayushman Card: इस योजना में जुड़ते ही आपको मिलेगा पांच लाख का उपचार फ्री, आप भी चेक कर ले पात्रता लिस्ट

Shivkishore | Friday, 22 Sep 2023 11:02:08 AM
Ayushman Card: As soon as you join this scheme, you will get free treatment worth five lakhs, you also check the eligibility list.

इंटरनेट डेस्क। सरकार चाहे केंद्र की हो या फिर प्रदेश की हो, लोगों के स्वास्थ्य को लेकर वो सजग रहती है और ऐसी व्यवस्था करती है ताकी लोगों को परेशानी ना हो। इसके लिए  सरकारे कई योजनाए भी चलाती है और उन योजनाओं में से ही एक है आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-मुख्यमंत्री योजना। इस योजना को केंद्र सरकार चलाती है और मौजूदा समय में इस योजना से कुछ राज्य सरकारें भी जुड़ गए हैं। इस योजना में पात्र लोगों को पांच लाख तक का उपचार फ्री में मिलता है। तो जानते है इसके बारे में।

क्या लाभ मिलता है
अगर आप इस योजना से जुड़ते हैं, तो इसमें पहले आपका आयुष्मान कार्ड बनाया जाता है। फिर आप सूचीबद्ध अस्पतालों में जाकर मुफ्त में 5 लाख रुपये तक का इलाज करवा सकते है। 

कौन हो सकते है पात्र
जो लोग ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं
भूमिहीन व्यक्ति हो
दिहाड़ी मजदूर है
आपका मकान कच्चा हो
निराश्रित या फिर आदिवासी हो
आपके परिवार में अगर कोई दिव्यांग सदस्य हो

pc- himalkhabar.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.