Ayushman Bharat Yojana:आयुष्मान भारत योजना में ये सर्जरी करवा सकते हैं आप भी मुफ्त में, नहीं लगेगा एक रूपया भी

Shivkishore | Saturday, 24 Feb 2024 12:17:42 PM
Ayushman Bharat Yojana: You can also get this surgery done for free under Ayushman Bharat Yojana, not even a single rupee will be charged.

इंटरनेट डेस्क। केंद्र सरकार और कई प्रदेशोें की सरकारे अपने लोगों को मुफ्त में इलाज देती है। वहीं एक योजना हैं आयुष्मान भारत योजना जिसमें लोगों को पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इस योजना में कई सर्जरी भी हैं जो कवर होती है। ऐसे में आज जानेंगे की पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज में कौन सी सर्जरी कवर होती हैं और आपकों फायदा मिलता है। 

कई बीमारियों का होता है इलाज
आयुष्मान भारत योजना में पहले 1760 तरह की बीमारियों का इलाज होता था, लेकिन अब 196 बीमारियों और सर्जरी को अलग कर दिया गया है। अब प्राइवेट अस्पतालों में इन बीमारियों का इस योजना के तहत इलाज बंद हो गया। इनमें मोतियाबिंद, सर्जिकल डिलीवरी, और मलेरिया समेत कई बीमारियां है।

करवा सकते हैं ये सर्जरी
इसके साथ ही जो सर्जरी आप इस योजना में करवा सकते हैं उसमें प्रोस्टेट कैंसर, डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बाइपास, पल्मनरी वॉल्व रिप्लेसमेंट, स्कल बेस सर्जरी, टिश्यू एक्सपेंडर, पीडियाट्रिक सर्जरी, रेडिएशन ओंकोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, एंजियोप्लास्टी विद स्टेंट जैसी सर्जरी करवाई जा सकती हैं।

pc- jagran

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।   



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.