- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत सरकार देश के लोगों के लिए कई ऐसी योजना चलाती है जो लोगों के लिए बड़ी ही फायदेमंद होती है। इन योजनाओं में से ही एक योजना है आयुष्मान भारत योजना। यह दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ कार्ड योजना है जिसके जरिए देशभर के करोड़ों लोगों को 5 लाख रुपये तक की मुफ्त हेल्थ सुविधाएं मिलती है।
अगर आप भी इस योजना से जुड़े हुए है तो आपको देश के किसी भी सरकारी या प्राइवेट अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल जाएगा। लेकिन इसके लिए आपका नाम आयुष्मान भारत योजना की लिस्ट में होना चाहिए। नाम चेक करने के लिए आप ये स्टेप अपना सकते है।
क्या करना है
लिस्ट में अपना नाम चेक करने के आप सबसे पहले pmjay.gov.in पर विजिट करना है।
इसके बाद आपको ऊपर कैटेगरी वाले ऑप्शन पर जाना है और उस पर क्लिक करना है।
यहां आपको पोर्टल ऑप्शन में ।Ayushman Mitra का विकल्प दिखेगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे Download की लिस्ट दिखाई देगी।
लिस्ट पर क्लिक करने के बाद आपको यहां अपना मोबाइल नंबर डालना है।
इसके बाद आपके सामने पेज खुलेगा जिसमें आपको अपना स्टेट, जिले का नाम और ब्लॉक को चुनना है।
इसके बाद आपके सामने आपके क्षेत्र के सभी आयुष्मान भारत योजना लाभार्थियों की लिस्ट खुल जाएगी और आप अपना नाम देख सकेंगे।
pc- pmmodiyojana.in