- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। अगर आप आयुष्मान भारत योजना से जुड़े हुए हैं तो ये आपके लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार की ओर से इस योजना को लेकर अब बड़ा कदम उठाया गया है। सरकर की ओर से अब सीजीएचएस बेनिफिशियरी आईडी को आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट से लिंक करना जरूरी किया गया है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से इस बात की जानकारी दी गई है। प्रेस रिलीज के माध्यम से मंत्रायल ने कहा कि लाभार्थियों को अपनी सीजीएचएस बेनिफिशियरी आईडी को आयुष्मान भारत हेल्थ खाते से 30 दिनों के भीतर आवश्यक रूप से लिंक कर लेना चाहिए।
केन्द्र सरकार की ओर से इस योजना को साल 2018 में शुरू किया गया था, जिसे अब आयुष्मान भारत योजना को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना नाम दिया गया है। केन्द्र सरकार की इस योजना के माध्यम से गरीबों को पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाता है। इससे लोगों को बीमारी के समय आर्थिक परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
PC: bhaskar