- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। देश में सरकार की ओर से कई स्वास्थ्य योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। इन्हीं में से एक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना यानी प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना भी है। इस योजना को केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने साल 2018 में शुरू किया था।
इस योजना के तहत लाभार्थियों के परिवारों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज किया जाता है। आज हम आपको इस योजना से जुड़ी एक महत्वपूर्ण बात बताने जा रहे हैं। बहुत से लोगों के मन में सवाल होता है कि अगर योजना से जुड़े आयुष्मान भारत कार्ड का उपयोग एक साल तक नहीं करते हैं तो क्या ये एक्सपायर हो जाता है।
आपको बता दें कि एक साल बाद ये खुद ही रिन्यू हो जाता है। लगातार एक साल तक इसका उपयोग नहीं होने पर ये एक्सपायर नहीं होगा। इस कार्ड के माध्यम से आप पंजीकृत अस्पतालों में पांच लाख रुपए तक का निशुल्क इलाज हासिल कर सकते हैं।
PC: bhaskar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें