- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। एपल स्टोर के चर्चे पिछले कुछ दिनों से ज्यादा खबरों में है और उसका कारण यह है की एपल ने अपने ऑफिशियल स्टोर भारत में खोलने शुरू कर दिए है। जिसका सीधा फायदा कस्टमर को होगा। दो दिन पूर्व मुंबई में स्टोर की ओपनिंग के बाद आज एक और स्टोर की ओपनिंग हो गई है।
आपकों बता दें की भारत में एपल का दूसरा ऑफिशियल स्टोर साउथ दिल्ली के साकेत में ओपन हो गया है। सीईओ टिम कुक ने कंपनी के दूसरे स्टोर को सुबह 10 बजे खुद ओपन किया और लोगों के साथ बात की और फोटो भी खिंचवाए।
आपकों बता दें की इस स्टोर के ओपन होने के बाद एपल के 25 देशों में कुल स्टोर्स की संख्या बढ़कर 552 हो गई है। दिल्ली में स्टोर साउथ दिल्ली के सेलेक्ट सिटी वॉक मॉल में हैं। इस स्टोर का डिजाइन दिल्ली के कई गेट्स से इंस्पायर है। आपकों बता दें की इसका हर महीने का किराया 40 लाख रुपए है।