8वें वेतन आयोग के बाद अब मोदी सरकार ने केन्द्रीय कर्मचारियों को दी ये बड़ी सौगात, अब इन ट्रेनों में भी कर सकेंगे ऐसा

Hanuman | Monday, 20 Jan 2025 09:21:54 AM
After the 8th Pay Commission, now the Modi government has given this big gift to the central employees, now they will be able to do this in these trains also

इंटरनेट डेस्क। 8वें वेतन आयोग को मंजूरी मिलने के बाद अब केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने कर्मचारियों को एक और बड़ी सौगात दी है। अब केन्द्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए छुट्टी यात्रा रियायत (एलटीसी) को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है। अब सरकार ने इस नियमों में बड़ा बदलाव किया है। इसके तहत अब केंद्रीय कर्मचारी तेजस एक्सप्रेस, हमसफर एक्सप्रेस और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी लग्जरी ट्रेनों में भी एलटीसी का फायदा उठा सकेंगे। 

मोदी सरकार की ओर से अब कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग यानी डीओपीटी की तरफ से जारी किए गए नए आदेश के तहत ये बदलाव किया है।  एलटीसी योजना के तहत सरकारी कर्मचारी छुट्टी पर जाते समय सस्ती यात्रा वाली सुविधा का फायदा उठा सकते हैं। इसके माध्यम से कर्मचारी अपने परिवार के साथ सस्ते में सुविधाजनक यात्रा कर सकते हैं। पहले राजधानी एक्सप्रेस, शताब्दी और दुरंतों जैसी ट्रेनों में केन्द्रीय कर्मचारियों को ये सुविधा मिलती थी, लेकिन अब मोदी सरकार ने इसका दायरा बढ़ाकर इस योजना में अब तेजस, वंदे भारत और हमसफर एक्सप्रेस जैसी सुविधाओं वाली ट्रेनों को भी शामिल कर दिया है।  मोदी सरकार के इस कदम से एक बार फिर से कर्मचारियों को चेहरे खिल उठे हैं। 

कर्मचारियों के पास होता है ये विकल्प
खबरों के अनुसार, डीओपीटी के तहत कर्मचारियों के पास (दो साल के ब्लॉक) में दो बार अपने होम टाउन जानक का विकल्प होता है। वहीं उनके पास दो साल के ब्लॉक में एक बार होम टाउन और दूसरे ब्लॉक में देश के किसी भी स्थान पर यात्रा करने का विकल्प होता है। 

PC: prabhatkhabar 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From newsnationtv



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.