- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड देश का एक ऐसा डॉक्यूमेंट है जो हर किसी के पास होना चाहिए। अगर आपके पास है तो और नहीं है तो बनवा लेना चाहिए। यह आपके बहुत काम आता है। हालांकि आधार कार्ड में कई तरह की गलतियां होती हैं, जिन्हें बाद में ठीक करवाना होता है। लेकिन भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने आधार को लेकर एक नया नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसमें आधार अपडेट करने पर आपको अब नया फॉर्म भरना होगा।
करेक्शन होगा आसान
बता दें की आधार में करेक्शन करवाना अब और भी ज्यादा आसान हो जाएगा। अब उन चीजों को भी ऑनलाइन करेक्शन में शामिल किया जा रहा है, जिन्हें पहले सेंटर पर जाकर अपडेट करना होता था।
बता दें की नए आधार कार्ड बनाने और आधार में अपडेट के लिए पुराने फॉर्म को नए फॉर्म से बदला गया है, इस नए फॉर्म में आपको कुछ और विकल्प भी दिए जाएंगे। 18 साल से ऊपर का कोई भी व्यक्ति फॉर्म-1 को भर सकता है। इसमें अलग-अलग कैटेगरी आपको दिखेगी, आपको जिस चीज में करेक्शन या अपडेट करना है उसमें कर सकते हैं।
pc- herzindagi.com
खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।