आधार हाउसिंग फाइनेंस का आईपीओ 300-315 रुपए के मूल्य पर 

epaper | Monday, 06 May 2024 08:39:41 PM
Aadhaar Housing Finance IPO priced at Rs 300-315

-8 मई को होगी आईपीओ की शुरुआत

जयपुर। "घर बनेगा, तो देश बनेगा" के स्लोगन के साथ कमजोर आय वर्ग के वेतन भोगी कर्मचारियों व अल्प आय वर्ग के लोगों को आवास वित्त सुविधाएं देने वाली कम्पनी आधार हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड करीब तीन हजार करोड़ रुपए जुटाने के लिए आगामी 8 मई को पूंजी बाजार में दस्तक देने की तैयारी कर रही है। कम्पनी के इस आईपीओ का उद्देश्य अपनी उधार देने की क्षमता में वृद्धि के साथ आईपीओ के लिए होने वाले खर्च की पूर्ति करना है। कम्पनी के सीईओ व प्रबंध निदेशक ऋषि आनन्द व एग्जिक्यूटिव वाइस चेयरमेन देव शंकर त्रिपाठी ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि 2010 में कम्पनी की शुरुआत कमजोर आय क्षेत्र के राज्यों में हुई थी, जो अब बढ़कर पूरे देश में हो चुकी है। कम्पनी वर्तमान में देश के 806 जिलों में से 533 जिलों में मौजूद है और कमजोर आय वर्ग के साथ कम आय वर्ग के लोगों को आवास वित्त पर अपना ध्यान केन्द्रित कर रही है।

उन्होंने कहा कि राजस्थान में कम्पनी की स्थिति काफी मजबूत है और यह 46 शाखाओं के माध्यम से प्रदेश की जनता को अपनी सेवाएं दे रही है। उन्होंने कहा कि कम्पनी के कुल असेट्स अण्डर मैनेजमेंट में राजस्थान की भागीदारी 12.7 फीसदी के करीब है,  लेकिन एनपीए की राज्य में स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में काफी मजबूत है जो महज 0.2 फीसदी के स्तर पर ही है। कम्पनी का कुल एनपीए वर्तमान में 1.4 फीसदी के स्तर पर है, जो गत वित्तीय वर्ष में 1.8 फीसदी के स्तर पर था। उन्होंने राज्य में अपनी गतिविधियों के चरणबद्ध विस्तार की बात भी कही। कम्पनी इस आईपीओ के माध्यम से फ्रेश शेयर के माध्यम से एक हजार करोड़ और ऑफर फॉर सेल के माध्यम से दो हजार करोड़ रुपए जुटाएगी। कम्पनी की ओर से अपने ग्राहकों के खिलाफ दर्ज 4483 मामलों और ग्राहकों की ओर से कम्पनी के खिलाफ दर्ज 32 मामलों के जवाब में कम्पनी संचालकों ने बताया कि आवास वित्त क्षेत्र में किश्त नहीं चुकाने वाले ग्राहकों और अग्रिम चैक अनादरित होने की दशा में उनके खिलाफ कार्रवाई सामान्य प्रक्रिया है। कई बार ग्राहक भी व्यथित हो कर कम्पनी के खिलाफ भी मामले दर्ज करा देते हैं।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.