- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। आधार कार्ड आज के समय में हर किसी के पास होना बहुत ही जरूरी है। अगर आपके पास भी है और आपने 2014 के पहले ही बनवा लिया था तो फिर ये खबर आपके लिए बड़े ही काम की है। ऐसा इसलिए कीयूआईडीएआई ने आधार धारकों से 10 साल पुराने आधार को अपडेट करने के लिए कहा है।
ऐसे में आपका आधार भी अगर 10 साल पुराना हो गया है तो फिर आपकों ये काम करवा ही लेना चाहिए। लेकिन राहत की बात ये है कि यूआईडीएआई ने आधार को अपडेट करने की डेडलाइन एक बार फिर से बढ़ा दी है। अब इस काम को आप अगले साल 14 मार्च 2024 तक फ्री में करवा सकते है।
बता दें कि पहले फ्री अपेडट आधार के लिए 14 दिसंबर 2023 की लास्ट डेट तय की थी, जो खत्म होने से पहले ही बढ़ा दी गई है। दोबारा डेट बढ़ाने से आम जनता को राहत मिली है। बता दें कि अगर आपका आधार कार्ड 10 साल पहले बना था, तो उसे अपडेट करा लें।
pc- jansatta