- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की ओर से जल्द ही कर्मचारियों को नए साल का बड़ा तोहफा मिल सकता है। खबरों की मानें तो केन्द्र सरकार की ओर से जल्द ही 8वें वेतन आयोग को लागू किया जा सकता है। 8वें वेतन आयोग के लागू होने से केन्द्रीय कर्मचारियों के वेतन में बंपर इजाफा हो जाएगा।
खबरों के अनुसार, नए वेतन आयोग के तहत केन्द्र सरकार से 2.86 गुना वेतन बढ़ोतरी करने की सिफारिश की जाएगी। वेतन में ये इजाफा 2.86 के फिटमेंट फैक्टर पर आधारित होगा। आपको बता दें कि सातवें वेतन आयोग के तहत 2.57 का फिटमेंट फैक्टर का उपयोग किया था, जिससे कर्मचारियों न्यूनतम वेतन 7,000 रुपए से बढक़र 18,000 रुपए हो गया था।
अब इसे बढ़ाकर 2.86 किया जाता है वेतन में बंपर इजाफा होगा। न्यूनतम मूल वेतन 18,000 रुपए फिटमेंट फैक्टर 2.86 के बाद बढक़र 51,480 रुपए हो जाएगा। 8वांं वेतन आयोग लागू होना कर्मचारियों के लिए किसी बड़े तोहफे से कम नहीं होगा।
PC: newindianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें