- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। नए साल में केन्द्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार तीसरी खुश दे सकती है। खबरों की मानें तो केन्द्र की मोदी सरकार बजट 2025 में कर्मचारियों के लिए आंठवे वेतन आयोग को लेकर बड़ा ऐलान किया जा सकता है। इससे कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा होगा।
वहीं डीए में बढ़ोतरी को लेकर भी मोदी सरकार बड़ा कदम उठा सकती है। दिवाली पर ही केन्द्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने 53 फीसदी डीए की सौगात दी गई थी, जिसे जुलाई माह से काउंट किया गया था। केन्द्र सरकार की ओर से हर 6 माह बाद डीए में इजाफा किया जाता है। अब मोदी सरकार नए साल में डीए में 4 फीसदी इजाफा कर सकती है।
इससे ये बढक़र 53 से 57 प्रतिशत हो जाएगा। खबरों के अनुसार, सरकार इसकी तैयारी कर रही है। वहीं केन्द्र सरकार 18 माह से रुके डीए को भी एकमुश्त कर्मचारियों के खाते में डालने का भी बड़ा कदम नए साल में उठा सकती है। फिटमेंट फेक्टर लेकर सरकार कदम उठा सकती है। जिसके बाद कर्मचारियों की बेसिक सैलरी बढक़र 27000 हो सकती है।
PC: lalluram
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें