2000 Rupee Note: आज से बदलवा सकते है आप भी 2000 के नोट, बैंक जाने से पहले जान ले पूरे नियम

Shivkishore | Tuesday, 23 May 2023 10:42:17 AM
2000 Rupee Note: You can also change 2000 rupee note from today, know the complete rules before going to the bank

इंटरेनट डेस्क। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बीते शुक्रवार को एकाएक ऐलान कर दिया गया की 2000 का नोट अब चलन में नहीं होगा। लेकिन जिनके भी पास है वो इन्हें 30 सिंतबर तक बदलवा सकते हें। ऐसे में बैंकों में आज से यानी 23 मई से 2000 रुपये के नोट को जमा करने और बदलने की प्रक्रिया शुरू हो रही है।

एक बार में 10 ही नोट बदले जा सकेंगे

अगर आपके पास भी 2000 के नोट है तो आप भी बैंक में जाकर आज से बदलवा सकते है। इसके लिए आप किसी भी बैंक में जा सकते है। हालांकि एक बार में 10 ही नोट बदले जा सकेंगे यानी आप 2000 हजार तक बदलवा सकेंगे। 

कोई फार्म नहीं भरना है

वहीं आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि लोगों के पास अपने 2000 रुपये के नोट को बैंक में जाकर जमा करने या बदलने के लिए पर्याप्त समय है। किसी को भी घबराना नहीं चाहिए। इसके लिए आपको कोई फार्म नहीं भरना है और ना हीं आपको कोई आईडी दिखानी है। 

pc- pudhari.news


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.