1 July New Rules: 1 जुलाई से बदल गई है कई चीजे, डालेगी आपकी जेब पर भी भार, जाने बदले नियम

Shivkishore | Saturday, 01 Jul 2023 11:06:25 AM
1 July New Rules: Many things have changed since July 1, will put a burden on your pocket too, know the changed rules

इंटरनेट डेस्क। आज एक जुलाई हो चुकी है और उसके साथ ही नए महीने की शुरूआत भी हो चुकी है। ऐसे में आज से कई चीजों में बदलाव होने वाले है जो आपकी जेब पर असर डाल सकते है। ऐसे में जान लेते है उन नियमों के बारे में जो आपको आज से नए बदलाव के साथ शुरू करने होंगे।
पेट्रोल से लेकर रसोई गैस तक की कीमतें

देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें लंबे समय से नहीं बढ़ी हैं। ऐसे में  इनमें भी बदलाव हो सकता है। इसके अलावा हर महीने की पहली तारीख को रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव होता है। ऐसे में घरेलु गैस के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

पैन-आधार लिंक की नहीं बढ़ी डेट
इनकम टैक्स विभाग ने पैन और आधार को लिंक करने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 रखी थी। इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है। अगर आपने इन्हें लिंक नहीं करवाया है तो इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने में दिक्कत होगी।

ये भी होगा बदलाव
इस महीने आपको इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का ध्यान रखना होगा। 31 जुलाई इसकी आखिरी तारीख है। इसके अलावा 1 जुलाई से देशभर में खराब क्वालिटी के जूते-चप्पल बनाने और सेल करने पर रोक लग जाएगी

pc- jan-manthan.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.