- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। हर महीने की पहली तारीख को कुछ न कुछ बदलाव जरूर होता है। मार्च महीना समाप्त होने वाला है। सोमवार से नया महीना शुरू हो जाएगा। आज हम आपको जानकारी देने जा रहे है कि 1 अप्रैल से आपको किन बदलावों का सामना करना पड़ सकता है।
खबरों के अनुसार, पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण की ओर से नेशनल पेंशन सिस्टम को सिक्योर करने के लिए आधार बेस्ड टू स्टेप ऑथेंटिकेशन को 1 अप्रैल से लागू कर दिया जाएगा। पेंशन फंड नियामक और विकास प्राधिकरण का नया सिस्टम सभी नेशनल पेंशन सिस्टम यूजर्स के लिए लागू होगा।
वहीं 1 अप्रैल को फास्टैग की ई-केवाईसी नहीं होने पर आपको कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आपको आज ही फास्टैग की ई-केवाईसी करवा लेनी चाहिए। वहीं नए महीने की पहली तारीख को एलपीजी रसोई गैस की कीमतों में भी बदलाव हो सकता है। ये कम या ज्यादा हो सकती है।
PC: indiragas
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें