Recipe of the Day: दीपावली पर आप बना लें रेड वेलवेट बॉल्स, ये है विधि

Hanuman | Friday, 27 Oct 2023 04:52:27 PM
Recipe of the Day: Make red velvet balls on Diwali, this is the method

इंटरनेट डेस्क। अगले महीने दीपावली का त्योहार आने वाला है। इस त्योहार के लिए आज आपको स्पेशल मिठाई रेड वेलवेट बॉल्स बनाने की विधि बताने जा रहे हैं। इस मिठाई का स्वाद हर किसी को बहुत ही पसंद आएगा। ये सेहत के लिए भी लाभकारी होती है। 

आवश्यक सामग्री:
- एक किग्रा चुकंदर
- 2 कप घी
- 4 बड़ा चम्मच जायफल पाउडर
- एक किग्रा कद्दूकस की हुई गाजर
- 1 कप नारियल
- 400 ग्राम मिक्स ड्राई फ्रूट्स
- 1 कप दूध
- 900 ग्राम चीनी
- 2 बड़ा चम्मच हरी इलायची

इस प्रकार कर लें तैयार:
- सबसे पहले पैन दो चम्मच घी डालकर सारे मेवे भून कर निकाल लें।
- अब इसी कड़ाही में और घी डालकर कद्दूकस की हुई चुकंदर और गाजर को भूनें।  - अब इसमें चीनी, मेवे और दूध डाल दें। 
- मिश्रण पकने पर इसमें इलायची पाउडर, नारियल मिला दें। 
- अब इस मिश्रण के लड्डू बना लें। 
- आप पैन में थोडा घी डालकर इस लड्ड्ओं को पैन फ्राई करें। 
- अब आप इनका स्वाद ले सकते हैं। 

PC: lifeberrys



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.