आइये जाने कुछ ज़रा हट के 'डिग्रीयां'

Samachar Jagat | Friday, 04 Nov 2016 12:08:10 PM
wired degrees

वैसे तो डिग्रीयों के नाम पे हम मेडिकल,इंजीनियरिंग,मीडिया,आर्ट्स इन्ही कुछ के बारे में जानते है। या अधिकतर लोगो को पता होता है।  लेकिन क्या आपको पता है दुनिया में ऐसे कई डिग्रीयां है जो बहुत अजीब सी है। 

इस बच्चे को एक नहीं तीन लोगो ने जन्म दिया, है न अजीब 

कंटेंपररी सर्कस एंड फिजिकल परफॉर्मेंस


बाथ की स्पा यूनिवर्सिटी में यह कोर्स है. इसमें खूब थ्योरी होती है. सर्कस के दर्शन से लेकर एक्रोबेटिक्स तक की पढ़ाई होती है.

इसके बेली डांस के हुए सभी मुरीद, विडियो हुआ वायरल 

इंटरनेशनल स्पा मैनेंजमेंट


डर्बी यूनिवर्सिटी में पढ़ाते हैं कि स्पा क्या होती है, कैसे काम करती है और अच्छी स्पा कैसे चलाई जा सकती है. मालिश की तकनीक और स्वस्थ खानपान की जानकारी भी इस कोर्स का हिस्सा है.

पपेट मेकिंग 

कनेक्टिकट यूनिवर्सिटी में एक डिग्री कोर्स सिर्फ कठपुतलियों पर है. उनका इतिहास, विज्ञान और भूगोल सब कुछ इस कोर्स में सीख सकते हैं.

-सर्फ साइंस एंड टेक्नॉलजी


कॉर्नवल कॉलेज में दो साल का कोर्स है जिसमें सर्फिंग के बारे में पढ़ाया जाता है.

थीम पार्क इंजीनियरिंग


कैलिफॉर्निया स्टेट लॉन्ग बीच में पढ़ाया जा रहा है कि थीम पार्क में काम कैसे होता है. झूले कैसे, कहां किस तरह लगाए जाते हैं आदि.

द बीटल्स


बीटल्स के गृह नगर लिवरपूल की होप यूनिवर्सिटी में इस मशहूर म्यूजिक बैंड पर एमए किया जा सकता है.

टर्फ ग्रास साइंस


पेन्सिल्वेनिया की पेन स्टेट यूनिवर्सिटी में टर्फ ग्रास साइंस की डिग्री होती है. यानी घास कैसे उगाते हैं. कहां कौन सी घास उगाई जा सकती है आदि.

बेकिंग टेक्नॉलजी मैनेजमेंट


लंदन की साउथबैंक यूनिवर्सिटी में केक बनाने को लेकर सारी बातें आप डिग्री कोर्स में पढ़ सकते हैं.

डॉलर की तुलना मे रूपया तीन पैसे सुधरा

डॉ लाल पैथलैब्स का मुनाफा 8.5 फीसदी बढ़ा

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 45 अंक ऊपर, निफ्टी 8500 के नीचे



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.