इसे कहते है दोस्ती कुछ खास, क्यों है न ?

Samachar Jagat | Tuesday, 08 Nov 2016 03:56:42 PM
THIS IS CALLED TRUE FRIENDSHIP

मान लीजिये की आपके सामने अचानक कोई मगरमच्छ आ खड़ा हुआ तो आप क्या करेंगे? ज़ाहिर सी बात है डर जाएंगे, और वहां से भागने की कोसिस करेंगे।  लेकिन कोई है जिसे मगरमच्छ से बिलकुल डर नहीं लगता। वो तो और खुश होता है इस मगरमच्छ को देखकर।

इस रियल लाइफ रॅपन्जेल ने 18 साल से अपने बाल नहीं काटे

हम बात कर रहे एक छोटे से मेंढक के परिवार की जिनकी दोस्ती इतनी ज्यादा है की, वे मगरमच्छ की पीठ पर बैठ कर करते है मज़े से सवारी।  इस दौरान पुरे मस्ती में नज़र आते है ये सरे मेंढक।  इस पूरे मजेदार वाकए को एक फोटोग्राफर ने अपने कैमरे में कैद किया है। वैसे ये मगरमच्छ है बड़ा खतरनाक।

कार्तिक पूर्णिमा पर होगा कुदरत का यह करिश्मा, 70 साल बाद दिखेगा सबसे बड़ा चंद्रमा

इंडोनेशिया में खारे पानी में रहने वाला यह मगरमच्छ 70 साल तक जीवित रह सकता है। सरीसृप प्रजाति के जीवों में यह सबसे विशाल होता है। कहा जाता है कि जो भी इसके क्षेत्र में जो भी जाता है, वह जिंदा लौटकर नहीं जाता है। इस प्रजाति के मेल क्रोकोडाइल 6 मीटर लंबे तक होते हैं। 

Read more:

क्या आप जानते है कि शादी के पहले साल एक लड़की क्या सोचती हैं?

जाने! प्रेगनेंसी के अलावा और किन कारणों से रूकते है पीरियड्स

सिंगल होना भी है काफी स्पेशल....



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.