ये चमत्कारी ‘पेन’ परीक्षा में कराता है पास! बिक रहा है मंदिर में

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 11:12:34 AM
In this miraculous 'pen' examination, passes! Is selling in the temple

अहमदाबाद । परीक्षा की घड़ी पास आते ही हर छात्र अच्छे अंक लाने के प्रयासों में जुट जाते हैं। मेहनत करने वाले छात्र तो अव्वल आ जाते हैं लेकिन कुछ छात्र ऐसे भी होते हैं जो पढ़ाई में बिना किसी मशक्कत के ही पास होने की सोचते हैं। 

ऐसे छात्रों के मन में कई बार ऐसे ख्याल आते हैं कि काश कोई जादू की छड़ी मिल जाए और हम पास हो जाए। ऐसे छात्रों को पास करवाने के लिए गुजरात के पंचमहल जिले के एक मंदिर में ऐसा ही अजीबोगरीब दावा किया जा रहा है। इस मंदिर में एक चमत्कारी ‘पेन’ का विज्ञापन किया जा रहा है जो छात्रों को परीक्षा में सफलता दिलाएगा। 

गुजराती भाषा में छपे इस विज्ञापन के पर्चे में हनुमान सेवक जिसे दुष्यंत बापूजी ने लिखा है, दावा कर रहा है कि हनुमान, सरस्वती यज्ञ के बाद इस पेन में अलौकिक क्षमता आ गई है। इस पेन का मूल्य 1900 रुपए बताया गया है।

 साथ ही पर्चे में लिखा है कि अगर छात्र परीक्षा में फेल हो जाए तो पूरे पैसे वापस लौटा दिए जाएगे।
इसमें एक बात यह भी है कि पेन खरीदने के इच्छुक ग्राहकों को कुछ जानकारियां देनी होती है जिसमें उनका मोबाइल नंबर, परीक्षा की रसीद, हॉल टिकट की फोटोकॉपी और स्कूल या कॉलेज की आईडी शामिल है।

अब ऐसे में इस अजीबोगरीब पेन को लेकर सोशल मीडिया में ट्वीट्स की बाढ़ सी आने लगी है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.