अब टमाटर और अण्डे के छिलके से भी बनेंगे बाइक-कार के टायर!

Samachar Jagat | Thursday, 09 Mar 2017 01:56:00 PM
Eggshells and tomato peel could be used to make tyres

आज के युग को विज्ञान का युग कहा जाता है। रोज नए-नए शोध कार्य होते रहते हैं या यूं कहें कि दैनिक जीवन में विज्ञान का योगदान बढ़ता जा रहा है। ओहिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोध कर्ताओं ने इस प्रकार का एक ऐसा नया तरीका इजात किया है कि अब बाइक और कार के टायर ब्लैक कार्बन और पेट्रोलियम प्रदार्थों के बजाय अण्डे के छिलके और टमाटर से बनाए जा सकंगे। 

यह शोधकार्य ओहिया स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने किया है। उन्होंने ऐसे खाद्य पदार्थों की खोज की जिससे बने टायर एक सदी से अधिक समय तक इस्तेमाल किया जा सके। इनसे बने टायर पेट्रोलियम उत्पादों से बने पदार्थ की जगह ले सकते हैं।

शोधकर्ता कटरीना कॉर्निश के मुताबिक, उन्होंने एक ऐसा तरीका इजात किया है, जो कि पेट्रोलियम उत्पादों से बने पदार्थ, ब्लैक कार्बन की जगह टमाटर और अण्डे के छिलके का इस्तेमाल किया जा सकेगा। नई तकनीक से रबर उत्पादों का निर्माण और अधिक टिकाऊ होगा।

उन्होंने बताया कि टायर उद्योग तेजी से ग्रोथ कर रहा है और इसके लिए हमें केवल प्राकृतिक रबर पर ही जरूरत नहीं होती किन्तु पेट्रोलियम के उत्पादों की जरूरत होती है।



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.