रिहायशी इमारतों के बीच से होकर गुजरती एक अनोखी रेलवे लाइन

Samachar Jagat | Saturday, 11 Mar 2017 02:58:21 PM
A unique railway line passing through residential buildings

बीजिंग। चीन के चोंगकिंग इलाके में बनी इमारतों के बीच से जब इंजीनियरों को रेलवे लाइन निकालने के लिए कहा गया तो इंजीनियरों के लिए वाकई ये बहुत बड़ी चुनौती थी। आमतौर पर यही माना जाता है कि रेलवे लाइन के किनारे घर नही होना चाहिये। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी अनोखी इमारत के बारे में बता रहे हैं जिसके बीच में से रेलवे लाइन गुजरती है। जी हां, चीन के चोंगकिंग इलाके में बनी इमारतों के बीच से जब इंजीनियरों को रेलवे लाइन निकालने के लिए कहा गया तो इंजीनियरों के लिए वाकई ये बहुत बड़ी चुनौती थी। रिहायशी इलाकों को उजाडना वो नही चाहते थे।

 ऐसे में उन्होंने रिहायशी इलाके के बीच से रेलवे लाइन निकालने का एक अनोखा रास्ता चुना। बड़ी सूझ-बूझ के साथ उन्होंने इमारत के बीच से रेलवे लाइन निकाल दी। दरअसल यह शहर यहां के पहाड़ी इलाके में बसा हुआ है। ऊबडखाबड़ जगह होने की वजह से किसी दूसरी जगह से रेल लाइन निकालना संभव नहीं हो पा रहा था। तब इंजीनियरों ने यह अनोखा रास्ता निकाला। 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.