आपने आज तक रेलगाड़ी को पटरी पर सीधी चलते हुए तो देखा होगा लेकिन क्या आपने कोई ऐसी रेल देखी है जो न तो पटरी पर चलती है और न ही सीधी चलती है। आप सोच रहे होंगे ऐसा कैसे हो सकता है, लेकिन ये सच है आपको बता दें कि जर्मनी में एक हैंगिंग ट्रेन चलती है, ये रेल उल्टी चलती है। जब भी कोई इसको पहली बार देखता है तो उसे ये देखकर हैरानी होती है, आपको बता दें कि आप इसे देख ही नहीं सकते बल्कि इसमें सफर भी कर सकते हैं।
इस किले को आज तक कोई नहीं जीत सका
ईटानगर के 5 प्रमुख पर्यटन स्थल
रोजाना हजारों लोग इस गाड़ी में सफर करते हैं। 13.3 कि.मी की दूरी तय करने वाली यह ट्रेन करीब 20 स्टेशनों पर रूकती है। यहां आने वाले पर्यटक इस रेल में बैठकर अपनी यात्रा को यादगार बना लेते हैं। इसमें सफर करना भी बहुत रोमांचकारी होता है। इसमें बैठकर पूरे शहर का नजारा देखा जा सकता है, इसे दुनिया की सबसे पुरानी मोने रेल कहा जाता है। बिजली से चलने वाली यह ट्रेन जमीन से 39 फीट की ऊंचाई पर चलती है।