क्या देखे हैं आपने फलों के आकार के ये बस स्टॉप

Samachar Jagat | Tuesday, 22 Nov 2016 11:04:12 AM
Wonderful Fruit Inspired Bus stops in Japan

बस स्टॉप तो हर जगह होते हैं, इन स्टॉप्स पर खड़े होकर लोग बस का इंतजार करते हैं। आपको बता दें कि जापान में कई जगह इन्हें अनोखी शेप या आकार में बनाया गया है। अलग होने की वजह से बाहर से आने वाले पर्यटकों को ये बस स्टॉप बहुत ही आकर्षित करते हैं।

भारत की इन जगहों पर जाने से पहले जान लें इनके बारे में

जापान में कुछ ऐसे अनोखे डिजाइन वाले बस स्टॉप्स हैं, जिन्हें 1990 में ट्रेवल एक्सपो शो के दौरान आने वाले आगंतुकों के आकर्षण के लिए बनाया गया था।

ये बस स्टॉप फलों की शेप में बनाएं गए हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत हैं, जापान में लगभग ऐसे 16 बस स्टॉप्स बने हुए हैं। इन्हें बिल्कुल अलग ही तरह से डिजाइन किया गया है। यहां आने पर पर्यटक इन बस स्टॉपों को देखना नहीं भूलते हैं।

इन सर्दियों में जाएं कौसानी की सैर पर

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

कितना जानते है आप स्मार्टफोन में डाली जानें वाली सिम के बारे में?

सावधान! सेंकड हैंड स्मार्टफोन लेनें जा रहे है तो रुकिए...  

बडें काम के है गूगल के ये ऐप्स



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.