टूरिस्ट अपनी इच्छा पूरी करने के लिए इस फाउंटेन में फैंकते हैं सिक्के

Samachar Jagat | Friday, 17 Mar 2017 11:52:53 AM
Trevi Fountain rome

अपनी मनोकामना पूरी करने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते हैं, मीलों पैदल चलकर पदयात्रा करते हैं। मंदिर में दिन-रात पूजा करते हैं और कई तरीके अपनाते हैं जिससे भगवान प्रसन्न होकर उन्हें वो सब दें जो उन्हें चाहिए।

आत्माओं का सच जानना है तो जाएं यहां

वहीं दुनिया में एक ऐसी जगह भी है जहां पर लोग अपनी इच्छा पूरी करने के लिए पानी में सिक्का डालते हैं। माना जाता है कि ऐसा करने से लोगों की मुराद भी पूरी होती है। ये जगह रोम के ट्रेवी शहर में स्थित है इसको ट्रेवी फाउंटेन के नाम से जाना जाता है, जिसमें लोग दूर-दूर से सिर्फ सिक्के फैंकने के लिए ही आते हैं।

यह फांऊटेन 85 फीट ऊंचा और 161 फीट चौड़ा है और यह दुनिया का सबसे खूबसूरत फाऊंटेन है। माना जाता है कि इसमें सिक्का डालने से लोगों की दोबारा रोम आने की इच्छा जरूर पूरी होती है। यहां इन सिक्कों से करोड़ों रूपए इक्ट्ठे हो जाते हैं और इन्हें निकालने के लिए कुछ देर के लिए फांऊटेन की एंट्री को बंद कर दिया जाता है।

अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में चर्चित हैं ये प्रेसीडेंट हाउस

यहां पर हमेशा लोगों की भीड़ लगी रहती है और एक दिन में करीब 3300 यूरो के सिक्के इसमें डाले जाते हैं। इन सिक्कों को निकाल कर गरीब और बेघर लोगों की मदद के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास

 

 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.