इस गांव में आने के लिए बेताब रहते हैं पर्यटक

Samachar Jagat | Saturday, 25 Feb 2017 11:30:05 AM
Tourists eager to come to the village

आज की युवा पीढ़ी गांवों से दूर भागती है, उनके दिमाग में गांव का नाम आते ही यही ख्याल आता है कि गांव एक ऐसी जगह होती है जहां मूलभूत सुविधाएं यानि पानी, बिजली आदि का अभाव होता है। लेकिन एक गांव ऐसा भी है जिसे देखने के लिए दूर-दूर से पर्यटक यहां आते हैं। इस गांव का नाम है Huacachina । यह गांव बहुत ही छोटा है, इसमें कुल 96 परिवार रहते हैं। यहां पर्यटकों को रहने के लिए होटल और खरीदारी के लिए दुकानों के अलावा बिजली, पानी की सुविधाएं भी मौजूद हैं।

वाटर स्पोर्ट्स का मजा लेना है तो जाएं यहां

महिलाओं के घूमने के लिए विदेशों में ये जगह हैं पूरी तरह सुरक्षित

यहां पर एक प्राकृतिक झील है, इस झील के बारे में कहा जाता है कि यहां एक राजकुमारी नहा रही थी और एक शिकारी ने उस पर निशाना साधा। राजकुमारी शिकारी से बचकर निकल गई लेकिन उसके कपड़ों से वहां पर बालू का टीला बन गया। इस गांव में हवा के झोकों से कई टीले बनते रहते हैं। यहां से सनसेट का नजारा देखने योग्य है, यह गांव बहुत ही खूबसूरत है और जब पर्यटक इसे देखने के लिए यहां आते हैं तो यहां के स्थानीय निवासी खुशी से उनका स्वागत करते हैं।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

इन नियमों को ध्यान में रखकर जलाएं घर में दीपक

रोज करें इस मंत्र का जाप, बढ़ेगी बुद्धि

जब नवग्रह डालते हैं व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव तो वह हो जाता है इन बीमारियों का शिकार

 

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.