हर साल मोगली उत्सव देखने के लिए यहां आते हैं पर्यटक

Samachar Jagat | Thursday, 01 Dec 2016 05:10:01 PM
Tourists come here to see the Mowgli festival

मध्य प्रदेश के अमोदागढ़ में हर साल मोगली उत्सव बनाया जाता है। इस उत्सव को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो एक बार यहां जरूर जाएं। अमोदागढ़, सिवनी से मंडला रोड पर छुई गांव की ओर जाने वाली सड़क से 10 किमी दूरी पर स्थित है।

किसी एडवेंचर से कम नहीं है हिमालय के पहाड़ों में ट्रेकिंग करना

पिछले 4000 सालों से शांत पड़ा है ये ज्वालामुखी

अमोदागढ़ के पेंच पार्क में हर साल मोगली उत्सव मनाया जाता है। यहां की नदी, पहाडिय़ों और घाटियों बहुत खूबसूरत है। इस स्थान पर मोगली अपने साथी शेर खान, बघीरा, भालू, हाथी आदि के साथ रहता था। जब आप यहां आऐगे तो यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। यहां पर स्थित हिर्री नदी अमोदागढ़ की खूबसूरती को और बढाती है। यहां के जंगलों में आपको अजगर, सियार, हिरण आदि देखने को मिलेंगे। लेकिन पर्याप्त विकास न होने के कारण यहां की सड़कें अभी भी कच्ची हैं।

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

इस छोटी सी चीज को रखें घर में, होगी धन की बरसात

परिवार को सेहतमंद रखना है तो इस दिशा मे मुख करके बनाएं भोजन

सर्वेंट क्वार्टर बनवाते समय वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.