मध्य प्रदेश के अमोदागढ़ में हर साल मोगली उत्सव बनाया जाता है। इस उत्सव को देखने के लिए काफी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं। अगर आप कहीं घूमने का प्लान बना रहे है तो एक बार यहां जरूर जाएं। अमोदागढ़, सिवनी से मंडला रोड पर छुई गांव की ओर जाने वाली सड़क से 10 किमी दूरी पर स्थित है।
किसी एडवेंचर से कम नहीं है हिमालय के पहाड़ों में ट्रेकिंग करना
पिछले 4000 सालों से शांत पड़ा है ये ज्वालामुखी
अमोदागढ़ के पेंच पार्क में हर साल मोगली उत्सव मनाया जाता है। यहां की नदी, पहाडिय़ों और घाटियों बहुत खूबसूरत है। इस स्थान पर मोगली अपने साथी शेर खान, बघीरा, भालू, हाथी आदि के साथ रहता था। जब आप यहां आऐगे तो यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। यहां पर स्थित हिर्री नदी अमोदागढ़ की खूबसूरती को और बढाती है। यहां के जंगलों में आपको अजगर, सियार, हिरण आदि देखने को मिलेंगे। लेकिन पर्याप्त विकास न होने के कारण यहां की सड़कें अभी भी कच्ची हैं।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
इस छोटी सी चीज को रखें घर में, होगी धन की बरसात
परिवार को सेहतमंद रखना है तो इस दिशा मे मुख करके बनाएं भोजन
सर्वेंट क्वार्टर बनवाते समय वास्तु से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान