कल वेलेंटाइन डे है अगर आप भी अपनी गर्लफ्रेंड को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाना चाहते हैं और उसके साथ बिताए पलों को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप इन जगहों पर जा सकते हैं। इन हाइवे पर लॉन्ग ड्राइव करना किसी पर्यटन स्थल पर घूमने से कम नहीं हैं....
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे :-
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे इंडिया का पहला हाई स्पीड एक्सप्रेस वे है जो बंदे स्पीड से प्यार करते हैं, उन्हें इस सड़क पर राइड एक बार तो ज़रूर लेनी चाहिए लेकिन ये ध्यान रहे कि तेज़ बाइक चलाने पर ज़िम्मेदारी भी आप ही की बनती है।
भारतीय लोगों का पसंदीदा हनीमून डेस्टिनेशन बन रहा है "वियना"
ओल्ड सिल्क रूट :-
ये रास्ता तिब्बत के लाहसा में है, पहाड़ी पर बनी ये घुमावदार सी सड़क पहली नज़र में डरा देती है लेकिन जिन लोगों को खतरों से खेलने में मजा आता है तो यह जगहें उनके लिए बेस्ट हैं।
मनाली-लेह :-
मनाही लेह की हसीन वादियां और सड़कों पर जमीं बर्फ की चादर पर बाइक चलाने का नजारा ही कुछ खास होता है। यहां की खूबसूरत वादियां आपको मोहित कर देगी।
नेशनल हाइवे 212 :-
ये रास्ता केरल से कर्नाटक को जोड़ता है। इस रास्ते पर चेतावनी दी जाती है क्योंकि यहां पर हाथी बहुत ज्यादा होते हैं। इस रास्ते में हरे-भरे जंगलों का शांत सा माहौल, पक्षियों की आवाज़ आपको बहुत अच्छी लगेगी।
इस आइलैंड पर है गुड़ियों का बसेरा
चंडीगढ़-मनाली हाइवे :-
पंजाब और हिमाचल प्रदेश का मिला-जुला संगम आपको यहीं मिलेगा। इस राह पर आपकी बाइक के साथ-साथ एक नदी भी आपका साथ देगी। फोटोग्राफी करने का शौक है तो यह जगह बेस्ट है।
(Source - Google)
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
दरवाजे पर तोरण बांधने से दूर होता है वास्तुदोष
माघी पूर्णिमा पर करें ये उपाय, चमक उठेगी किस्मत
जानिए! सूर्य और वास्तुशास्त्र के संबंध के बारे में