अपनी खूबसूरती के लिए पूरे विश्व में चर्चित हैं ये प्रेसीडेंट हाउस

Samachar Jagat | Thursday, 16 Mar 2017 08:30:01 AM
This President House is famous for its beauty

किसी देश का राष्ट्रपति वहां का प्रथम व्यक्ति होता है, उसका दर्जा एक राजा के समान होता है। इसी कारण राष्ट्रपति के निवास स्थान को भी अव्वल दर्जे का बनाया जाता है। वैसे तो सभी देशों के राष्ट्रपति भवन बेहद ही खूबसूरत और शानदार हैं लेकिन यहां हम सबसे खास राष्ट्रपति भवनों के बारे में बता रहे हैं जिनकी खूबसूरती के चर्चे पूरे विश्व में हैं....

व्हाइट हाउस, वॉशिंगटन :-

अमेरिका के राष्ट्रपति का भवन व्हाइट हाउस दुनिया के बेहतरीन और सुरक्षित भवनों में से एक है। क्रिक सैंडस्टोन से बनी यह इमारत बहुत खूबसूरत है।

खजुराहो की पहचान हैं कामुकता को प्रदर्शित करती यहां की मूर्तियां

आबूधाबी, यूएई :-

समुद्र के किनार लगभग 20 लाख वर्गफीट में बना युएई के राष्ट्रपति का भवन दुनिया का सबसे महंगा भवन है। यह देखने में भी बहुत ही खूबसूरत है।

वास्तुकला का अनूठा उदाहरण है ये मकबरा

असताना, कजाखस्तान प्रेसिडेंट हाऊस :-

कजाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन की यह इमारत 80 फीट ऊंची है। राष्ट्रपति का स्टाफ इस भवन में ही रहता है।

प्राग महल, चेक गणराज्य :-

चेक गणराज्य का प्राग महल दुनिया का सबसे पुराना और बड़ा भवन है। इस भवन का नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.