यात्रा पर जाते समय कुछ छोटी-छोटी बातों को ध्यान में रखना बेहद आवश्यक होता है। अगर आप यात्रा पर जाते समय इन बातों को ध्यान में रखकर पूरी तैयारी से यात्रा करते हैं तो आपकी यात्रा सुखदायक रहेगी। आइए आपको बताते हैं इन खास बातों के बारे में....
जानिए! कैसे हिरणी के गर्भ से ऋषि ऋष्यश्रृंग ने लिया जन्म
पैकिंग करते समय कभी भी अपने साथ ऐसे कपड़े न लेकर जाएं जो बहुत ही हल्के रंग के हो और आसानी से गंदे हो जाएं, इससे आप बार-बार कपड़े धोने की समस्या से बच पाएंगे।
फुटवेयर्स ऐसे हों जिसे आप हर ड्रेस के साथ पहन पाएं और आपको चलने में परेशानी न हो।
आप जिस भी होटल में ठहर रहे हैं उसकी जानकारी अपने करीबी लोगों को जरूर दें। यह सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है।
कभी भी बहुत ज्यादा कैश या फिर कीमती सामान लेकर यात्रा न करें और आप अपने डेविड, क्रेडिट कार्ड भी संभाल कर रखें।
इस तरीके से हुआ कृपाचार्य का जन्म, जानकर हैरान रह जाएंगे आप
दूसरी जगह जाने से थकान, मौसम या फिर खान-पान में बदलाव होने से बदहजमी, लूजमोशन, सर्दी, बुखार जैसी समस्याएं होने लगती हैं। ऐसे में अच्छा होगा कि आप डॉक्टर की सलाह लेकर कुछ दवाइयां अपने पास सावधानी के तौर पर पहले ही रख लें।
जहां भी आप जा रहे हों वहां की अधिक से अधिक जानकारी अपने पास रखने की कोशिश करें ताकि आप किसी भी प्रकार की ठगी से बचे रहें।
लड़कियों के लिए यह आवश्यक है कि वो सुरक्षा के लिए जागरूक तो रहें ही साथ ही वो अपने साथ पेपर स्प्रे भी कैरी कर सकती हैं।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
धनवान बनने के लिए आज राशि अनुसार करें ये उपाय
क्या आप जानते हैं कुत्ते से जुड़े इन शकुन-अपशकुनों के बारे में
क्या आपके अंगूठे में भी है धनवान बनने की ये रेखा