अपने बेढंगेपन के कारण ये इमारतें बनी हुई हैं लोकप्रिय

Samachar Jagat | Monday, 06 Mar 2017 05:08:04 PM
The buildings remain popular because of their Inconveniently

कुछ इमारतों को उनकी खूबसूरती के लिए जाना-पहचाना जाता है, वहीं कुछ इमारतें बेढंगी होने के बाद भी कुछ अलग होने के कारण आकर्षण का केंद्र बन जाती हैं। हम आपको यहां ऐसी ही कुछ खास इमारतों के बारे में बता रहे हैं जो देखने में भद्दी हैं इसके बाद भी ये बहुत लोकप्रिय हैं आइए जानते हैं इनके बारे में.....

म्यूजियम ऑफ पॉप कल्चर (वाशिंगटन) :-

वाशिंगटन में स्थित म्यूजियम ऑफ पॉप कल्चर को कमाडाई-अमेरिकी आर्किटेक्ट फ्रैंक गेहरी ने डिजाइन किया था। जब आप इसे देंखेगें तो आपको ऐसा लगेगा जैसे किसी चीज को तोड़-मरोड़ कर फैंक दिया गया हो।

एक बार जरूर कीजिए थाईलैंड की यात्रा, देखिए बैंकॉक की NIGHT LIFE

एग्बार टॉवर (स्पेन) :-

स्पेन में बने 38 मंजिला टॉवर को गीजर के आकार में बनाया गया है। यह बिल्डिंग दूर से ही अलग नजर आती है और अपनी अनोखी बनावट के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

मांडू के इतिहास की कहानी बयां करते हैं यहां के प्रसिद्ध महल

नेशनल लाइब्रेरी (कोसोवो) :-

कोसोवो में स्थित इस इमारत को देखकर ये समझ ही नहीं आता है कि इसे किस शेप में बनाया गया है। यह इमारत देखने में बहुत ही खराब लगती है। इसके बावजूद भी ये अपनी अनोखी खासियत की वजह से यहां आने वाले पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है।

(Source - Google)

इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-

विवाह में हो रही है देरी तो 5 बुधवार करें ये उपाय

उबलते दूध का उफान आपकी जिंदगी में ला सकता है तूफान

अगर आपकी कुंडली में है ये योग तो आप हैं बहुत खास

 

 



 
loading...
रिलेटेड न्यूज़
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.