आज से नया साल यानि साल 2017 शुरू हो गया है और आप सोच रहे हैं कि इस दिन को कैसे खास बनाया जाए तो हम आपको बताते हैं दिन की शुरूआत कैसे करें और कैसे साल के पहले दिन को खास बनाएं.....
2016 धर्म : आइए डालते हैं इस साल की प्रमुख धार्मिक और ज्योतिषीय घटनाओं पर एक नजर
आप सबसे पहले सुबह उठकर गलता जी में स्नान कर मोतीडूंगरी गणेश मंदिर में जाकर भगवान गणेश की पूजा-आराधना करें, सबसे पहले यहां इसलिए जाएं क्योंकि हर शुभ कार्य की शुरूआत में सबसे पहले गजानन की पूजा की जाती है और आप अपने साल को शुभ बनाने के लिए सबसे पहले गणेश वंदन करें।
इसके बाद यहां पर स्थित बिड़ला मंदिर में जाकर राधा-कृष्ण से आशीर्वाद लें कि इस साल आपके जीवन में प्यार की कमी न हो आपके रिश्ते अटूट और मजबूत हो। यहां घूमने के बाद आप जाएं अल्बर्ट हॉल, यहां इस एतिहासिक इमारत को देखने के बाद अपने फ्रेंडस के साथ कुछ फोटो क्लिक करें, कुछ सेल्फी भी लें।
यहां मौज-मस्ती करने के बाद आप आमेर जाएं, आमेर में शिला माता के दर्शन करने के बाद इस किले पर घूमें, हाथी की सवारी करें, कुछ खाएं-पीएं और चल दें जलमहल की ओर। शाम के समय जलमहल का नजारा देखने लायक होता है। अंधेरे में यहां की लाइटिंग इस जगह को और खास बना देती है।
राशिफल 2017 - पूरे साल वृषभ राशि के जातकों को करना पड़ेगा इन उतार-चढ़ावों का सामना
यहां पर मछलियों को आटे की गोलियां खिलाएं और यहां भी आप अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ फोटो ले सकते हैं। इसके बाद आप अपने दोस्तों के साथ किसी अच्छे रेस्टोरेंट में जाकर डिनर करें। डिनर करने के बाद रात को घर जाने से पहले गोविंद देव जी के दर्शन करें। इस तरह से आप पूरा जयपुर भी घूम लेंगे और अपने नए साल को यादगार भी बना देंगे।
इन ख़बरों पर भी डालें एक नजर :-
राशिफल: मेष राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2017
अगर आपमें भी हैं ये पांच दोष तो आप कभी नहीं बनेंगे अमीर
जनवरी 2017 : व्रत और त्योहार लिस्ट